इस शहर में बंदर की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी खबर

तखतपुर। एयर गन से बंदर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इससे वन्य प्रेमियों में आक्रोश है। इसकी लिखित शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज कराई गई है। इसका खुलासा मृत बंदर के पोस्टमार्टम के बाद हुआ ।

रिपोर्ट में बताया गया कि बंदर की मौत शरीर में एयर गन की गोली लगने से हुई है। उसके शरीर से एयर गन के दो छर्रे भी बरामद किए गए हैं। तखतपुर रेंज के रेंजर ने मौके का निरीक्षण किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पीओआर (प्राथमिक अपराध रिपोर्ट) दर्ज कराई है। फॉरेस्ट विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तखतपुर क्षेत्र में एयर गन रखने वालों की सूची तैयार की जा रही है। दोषी पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें