डुमरिया बस्ती में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर हुआ समस्या का समाधान

हाथोर समाचार ,सूरजपुर। भैयाथान जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरिया बस्ती के ग्रामीणों को आखिरकार बिजली संकट से राहत मिल गई है। गांव में तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप थी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए सरपंच वरुण मरावी ने प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा क्षेत्र की विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को इसकी जानकारी दी। शिकायत मिलते ही मंत्री राजवाड़े ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग को नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया, जिससे गांव में फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रति आभार जताया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते समस्या का समाधान होने से बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्यों में हो रही दिक्कत अब दूर हो गई है। ग्रामीणों ने मंत्री की तत्परता की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें