Gwalior Daughter Murder Case: ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।बताया जा रहा है कि मृतक बेटी की शादी 18 जनवरी को तय थी, लेकिन वह किसी और से विवाह करना चाहती थी। जिससे नाराज पिता महेश गुर्जर अपने भतीजा राहुल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या से पहले घर में विवाद हुआ, जिसके बाद पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी।
आरोपी पिता को नहीं कोई पछतावा
सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है, जबकि भतीजा राहुल अब भी फरार है। दरअसल पूरा घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में हुई। ग्वालियर के आदर्श नगर महाराजपुरा में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक पिता ने अपनी 20 साल बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी पिता पिस्टल लहराता हुआ मिला। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
बेटी ने कहा था किसी और से प्यार करती हूं
महेश सिंह का स्वभाव काफी गुस्सैल था, और बेटी का शादी से इनकार करना उसे नागवार गुजरा। घटनास्थल पर यह चर्चा थी कि तनु अपनी मर्जी से यह शादी नहीं करना चाहती थी, और उसकी बिना सहमति के शादी तय की गई थी। दो दिन पहले तनु ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है। महेश ने पहले भी कई बार तनु को समझाने की कोशिश की थी। मंगलवार रात जब वह घर पहुंचा, तो दोनों के बीच बहस हो गई, और गुस्से में उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तनु की मर्जी के बिना उसकी शादी तय की गई थी। जब उसने शादी न करने की बात कही तो पिता ने हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।