मिशनरी स्कूल में शिक्षिका ने छात्रा को पीटा ,परिजनों ने की शिकायत ,अंबिकापुर स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी ,जानें पूरा मामला

बिट्टू सिंह राजपूत ,सरगुजा। अंबिकापुर के प्रतिष्ठित मिशनरी स्कूल सेंट जॉन्स में शिक्षिका द्वारा छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा गरिमा सहित करीब 15 छात्राओं को रफ कॉपी में नोट्स लिखने की वजह से शिक्षिका निर्मला टोप्पो ने डंडे से पीटा, जिससे गरिमा के हाथ में सूजन आ गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने चाइल्ड लाइन और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत सौंपी है।

जानकारी के मुताबिक छात्राएं रोज़ की तरह स्कूल आई थीं, लेकिन केमिस्ट्री के पीरियड में शिक्षिका ने नोटबुक में न लिखने पर नाराज होकर डंडे से पिटाई कर दी। मारपीट से घायल छात्रा जब घर पहुंची तो परिजनों ने पूरे मामले को चाइल्ड लाइन और शिक्षा विभाग के संज्ञान में लाया।

शिकायत की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने छात्रा और उसके परिवार से माफी मांगते हुए आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी।

मिशनरी स्कूलों से लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब किसी मिशनरी संस्थान द्वारा संचालित स्कूल में इस तरह की घटना घटी हो। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी एक मासूम बच्ची के साथ क्रूरता से मारपीट का मामला सामने आया था, जिससे आमजन में रोष उत्पन्न हुआ था। अब अंबिकापुर में भी इसी तरह की घटना ने एक बार फिर मिशनरी स्कूलों के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बच्चों की शारीरिक सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर ऐसे संस्थानों की जवाबदेही अब चर्चा में है। परिजन मांग कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग व चाइल्ड लाइन इस मामले में सख्त कार्रवाई कर उदाहरण पेश करे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें