Balrampur News: प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त

हाथोर समाचार ,बलरामपुर। जिले में धान खरीदी को पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सतत निगरानी अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई की गई। उत्तर प्रदेश की ओर से बिना वैध दस्तावेजों के लाई जा रही धान से भरी ट्रक (सीजी 29 एएफ 0480) को प्रशासनिक टीम ने रोककर जब्त कर लिया। ट्रक में लगभग 400 बोरी अवैध धान लोड पाया गया, जिसे कब्जे में लेकर वाहन को थाने के सुपुर्द किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी नीर नंदेहा ने बताया कि जिले की सीमाओं तथा चेक पोस्टों पर निगरानी और कड़ी की गई है। धान खरीदी सीजन में किसी भी तरह की अवैध परिवहन व भंडारण की जानकारी मिलने पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध धान परिवहन दिखने पर तत्काल सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें