एक अनूठी पहल: प्रदेश में पहली बार इस ट्रेन में लगा ATM, चलती गाड़ी में कैश निकाल पाएगी जनता… 

मुंबई। भारतीय रेलवे ने एक अनूठी पहल के तहत मुंबई-मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस को देश की पहली ऐसी ट्रेन बना दिया है, जिसमें एटीएम मशीन लगाई गई है। इस इनोवेटिव सुविधा की शुरुआत रेलवे की नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम के तहत की गई है, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान कैश निकालने की सहूलियत मिलेगी। 

एसी कोच में लगाया गया एटीएम-भुसावल रेलवे मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी से ट्रेन के एसी कोच में यह एटीएम स्थापित किया गया है। पायलट रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब यात्री लंबे सफर के दौरान भी आसानी से पैसे निकाल सकेंगे। भुसावल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया, “ट्रायल के नतीजे सकारात्मक रहे हैं।

यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी होगी। हम मशीन की परफॉर्मेंस पर नजर रख रहे हैं।” मुंबई-हिंगोली ट्रेन में भी सुविधा-दिलचस्प बात यह है कि पंचवटी एक्सप्रेस और मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस एक ही रेक साझा करती हैं, इसलिए यह एटीएम दोनों ट्रेनों के यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, इगतपुरी से कसारा के बीच कुछ स्थानों पर नेटवर्क की मामूली समस्या देखी गई, लेकिन मशीन ने पूरे सफर में अच्छा प्रदर्शन किया। 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें