हाथोर समाचार,बलरामपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी करने के दौरान घर में सो रहे युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात ग्राम पिंडरा में फॉर्म हाउस के अंदर हुई, जहां सो रहे अभय दीक्षित पर चोरों ने लोहे की सब्बल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मामला 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि का है। ग्राम पिंडरा निवासी प्रहलाद दीक्षित ने मोबाइल फोन से थाना बलरामपुर को सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति उनके फॉर्म हाउस वाले घर में घुसकर भतीजे अभय दीक्षित पर प्राणघातक हमला कर फरार हो गए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो नकाबपोश युवक चोरी की नीयत से घर में घुसते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान मनीष कुमार पिता रामधारी सिंह (23 वर्ष), निवासी ग्राम नवडीह खुर्द, थाना बलरामपुर तथा एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक के रूप में की।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की नीयत से घर में घुसने और अभय दीक्षित पर लोहे की सब्बल से हमला करने की बात स्वीकार की। घटना के आधार पर पुलिस ने प्रार्थी प्रहलाद दीक्षित की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में धारा 131(4), 131(6), 131(8), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
विवेचना के बाद आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, नाबालिग आरोपी को विधिक अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे सुधार गृह भेजा गया।



