Aadhar Card Voter ID Link: आधार कार्ड को अब वोटर आईडी से लिंक किया जाएगा। चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की मीटिंग में ये बड़ा फैसला हुआ है। जल्द ही आधार-वोटर आईडी की लिंकिंग प्रोसेस शुरू होगी।

मीटिंग में बड़ा फैसला
CEC ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन सदन में EC डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ आज केंद्रीय गृह सचिव-विधायी विभाग के सचिव, MEITY के सचिव और UIDAI के CEO और ECI के टेक्निकल एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग हुई।
वोटर आईडी को आधार से जोड़ा जाएगा
चुनाव आयोग का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) के अनुसार EPIC को आधार से जोड़ा जाएगा। इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला लिया था। चुनाव आयोग ने कहा कि निर्वाचन आयोग 1950 के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 326 और सर्वोच्च न्यायालय के संबंधित फैसलों के मुताबिक EPIC (वोटर आईडी) को आधार से जोड़ने के लिए कदम उठाएगा।
इसलिए लिया गया ये फैसला
भारतीय संविधान के मुताबिक मतदान का अधिकार सिर्फ भारत के नागरिक को दिया जा सकता है। आधार कार्ड केवल एक व्यक्ति की पहचान को दिखाता है। इसलिए ये फैसला लिया गया है कि EPIC को आधार से जोड़ने का काम संविधान के अनुच्छेद 326, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) के प्रावधानों के अनुसार और WP (सिविल) संख्या 177/2023 में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक ही होगा।
जल्द शुरू होगी लिंकिंग प्रोसेस
आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने वाले फैसले को लेकर अब UIDAI और ECI के टेक्निकल एक्सपर्ट्स के बीच विचार-विमर्श होगा। इसके बाद जल्द ही लिंकिंग प्रोसेस शुरू की जाएगी।