AAP MLA dies due to bullet injury:आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. ये घटना लुधियाना के पश्चिम क्षेत्र में हुई. जहां देर रात रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी जान गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रात में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने उन्हें डीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

लुधियाना के एडीसीपी जसकीरनजीत सिंह तेजा ने पुष्टि की कि गुरप्रीत गोगी की मौत हो चुकी है और मामले की जांच जारी है. इस घटना की विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में निंदा की जा रही है.
अमन अरोड़ा ने जताया शोक
आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा सुबह करीब 4:30 बजे गुरप्रीत गोगी के घर पहुंचे. उन्होंने इसे पार्टी और गोगी के परिवार के लिए बड़ा नुकसान बताया. उन्होंने कहा कि गोगी एक मेहनती नेता थे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अरोड़ा ने परिवार के प्रति अपनी और पार्टी की पूरी संवेदनाएं व्यक्त की.