बिट्टू सिंह राजपूत,अंबिकापुर | राजीव गांधी पीजी कॉलेज, अंबिकापुर में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और कॉलेज परिसरों में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य कक्ष के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया और प्राचार्य महोदया को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के एक प्रोफेसर एच.डी. महर द्वारा देवी काली के संबंध में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी—जिसमें उन्हें “सबसे बड़ा शैतान” कहा गया। ABVP ने इसका कड़ा विरोध किया। ABVP का कहना है कि यह बयान करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और एक शिक्षक की मर्यादा के सर्वथा विपरीत है।
परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन से कुल आठ मांगें कीं, जिनमें प्रोफेसर के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई, कॉलेज परिसरों में बिना पहचान-पत्र के प्रवेश पर रोक, मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध, छात्रावासों में औचक निरीक्षण, लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए विशेष पुलिस दल की मांग शामिल है।
ABVP के सरगुजा जिला संयोजक पलाश पाण्डेय ने कहा, “शिक्षा के मंदिर में इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है। संबंधित प्रोफेसर को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए।”
वहीं नगर मंत्री रॉनी मिश्रा ने कहा, “कॉलेजों में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, धर्मांतरण या धार्मिक अपमान की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हम छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग करते हैं।”
इस प्रदर्शन में ABVP के प्रदेश सह मंत्री एवं जिला विद्यार्थी विस्तारक अनंत सोनी, नगर सह मंत्री आयुष तिवारी, आस्तिक सिंह, अमित महंत, तुलेश्वर पैंकरा, मयंक शुक्ला, अनीश, राहुल, हार्दिक, श्रेयांश, अनूप सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।