जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. वहीं इन स्टार्स ने हाल ही में चौंकाना खुलासा किया और बताया कि आज कई बॉलीवुड अभिनेताओं को हिंदी में लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने में काफी मुश्किल होती हैं और वे हर दो शब्द के बाद अटकते रहते हैं. एकटर्स के इस खुलासे ने लोगों को भी हैरान कर दिया है.

एक्टर्स हिंदी में नहीं पढ़ पाते हैं स्क्रिप्ट
दरअसल फिल्मफेयर से बात करते हुए जयदीप ने खुलासा किया कि हिंदी फिल्मों में काम करने वाले हिंदी भाषी राज्यों के अभिनेता देवनागरी लिपि नहीं पढ़ सकते हैं. जयदीप अहलावत ने कहा, “मैं यह देखकर हैरान रह गया कि एक्टर्स हिंदी फिल्मों में अभिनय करते समय हिंदी में स्क्रिप्ट नहीं पढ़ सकते.” उन्होंने आगे कहा, “मैं इतना सरप्राइज हो गया, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. लिखी हुई हिंदी एक्टर्स को पढ़ने नहीं आती. अगर वो देवनागरी में लिखा हुआ है तो वो नहीं पढ़ सकता.”
देवनागरी नहीं रोमन में लिखी स्क्रिप्ट पढ़ लेते हैं एक्टर्स
उन्होंने जिक्र किया, “इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. अगर कोई साउथ इंडिया से है तो दिक्कत नहीं है, लेकिन हिंदी भाषिक अभिनेता हिंदी नहीं पढ़ सकता. हर दूसरे शब्द पर गड़बड़ है.” जयदीप अहलावत ने कहा कि हालांकि ये अभिनेता देवनागरी लिपि नहीं पढ़ सकते, लेकिन वे रोमन लिपि अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा, ”रोमन में देंगे तो पढ़ लेंगे.
जयदीप के खुलासे के बाद लोगों ने लिया सैफ का नाम
जयदीप का खुलासा सोशल मीडिया साइट्स, खासकर रेडिट पर वायरल हो गया है. वहीं एक ने कमेंट में लिखा, “कॉफी विद करण के हालिया सीजन में, सैफ को हिंदी का एक भी शब्द नहीं आता था और शर्मिला टैगोर ने उन्हें डांटा कि वह हिंदी फिल्म अभिनेता होने के नाते हिंदी नहीं समझते. यह शर्मनाक है.” एक अन्य ने लिखा, “क्या वह सैफ के बारे में बात कर रहे हैं? हाहाहा.” एक और ने लिखा, “मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि वह सैफ अली खान के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में उस हीस्ट मूवी में साथ काम किया है. सैफ पहले से ही अपने KwK पुत्रमोह एपिसोड के लिए बदनाम हैं.”