सूरजपुर में भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश ,पासल डैम के खोलें गए 13 गेट

हाथोर समाचार, सूरजपुर ।जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने समस्त प्रशासनिक अमले को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ, सभी एसडीएम, नगर पंचायतों के सीएमओ, पीडब्ल्यूडी व डब्ल्यूआरडी के ईई तथा ब्रिज विभाग के एसडीओ को क्षेत्रीय सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों, नालों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारी फील्ड स्टाफ के साथ सतत संपर्क में रहें और किसी भी आपदा की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष तक पहुंचाएं।

उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे नदी-नालों और बांधों के आसपास जाने से बचें और आवश्यक सावधानी बरतें। बारिश के कारण यातायात बाधित न हो, इसके लिए भी सभी जरूरी उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सिवारीपारा में बांध टूटा, प्रशासन की सतर्कता से टली बड़ी आपदा
भैयाथान विकासखंड अंतर्गत सिवारीपारा क्षेत्र में मिट्टी से बना एक बांध भारी वर्षा के चलते टूटने की कगार पर पहुंच गया था। समय रहते पंचायत और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बांध क्षेत्र में बायपास बनाकर पानी की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की गई। इससे बस्ती में जलभराव की आशंका को टाल दिया गया।

पासल डैम के 13 गेट खोले गए
पासल स्थित हाइड्रो पावर प्लांट के डैम में जलस्तर बढ़ने के चलते एहतियातन सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। फिलहाल क्षेत्र की स्थिति नियंत्रण में है।

घरहरी नाले पर यातायात बंद
लोलकी मार्ग पर स्थित घरहरी नाला भारी बारिश के चलते उफान पर है। नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इस मार्ग पर फिलहाल आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों के उपयोग और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

जिला प्रशासन ने आमजन से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें