सूरजपुर में रेत की अवैध तस्करी पर प्रशासन की चुप्पी, लोगों में आक्रोश ,ग्रामीणों ने ट्रैक्टर जप्त कर कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

दैनिक हाथोर समाचार ,प्रतापपुर।प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर में महानदी से रेत की अवैध तस्करी खुलेआम जारी है। ट्रैक्टरों से लगातार रेत का परिवहन होने से गांव की सड़कों की हालत बदहाल हो गई है। ग्रामीणों ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए शासन-प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से बालू तस्कर इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। प्रशासन की चुप्पी के कारण इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े 12 से 13 ट्रैक्टर रेत से लोड होकर तेज रफ्तार में गांव की गलियों से गुजरते हैं। इससे लोगों को हर पल खतरे और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का विरोध तेज

गांव के लोगों ने बालू लोड ट्रैक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे। उनका कहना है कि तस्करों द्वारा अच्छी क्वालिटी की रेत ले जाने से भविष्य में गांव वालों को घर बनाने तक में दिक्कत होगी।

क्या कहना है…

इस संबंध में एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि मामले में शीघ्र ही छापामार कार्रवाई की जाएगी। वाहन जप्त किए जाएंगे और बालू तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें