प्रदेश 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कांकेर के अखिल सेन ने किया टॉप: 81.87% स्टूडेंट्स पास, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

रायपुर।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education – CGBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का बहुप्रतीक्षित परिणाम आज बुधवार, 7 मई को दोपहर 3 बजे जारी कर दिया।राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने खुद इसकी औपचारिक घोषणा की। इस साल प्रदेशभर से 2 लाख 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 81.87 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।

कांकेर के अखिल जैन बने राज्य टॉपरCGBSE 12वीं में इस बार कांकेर (Kanker) जिले के अखिल जैन (Akhil Jain) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 98.20% अंक हासिल किए हैं और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं मनेंद्रगढ़ (Manendragarh) की श्रुति मंगतानी (Shruti Mangtani) ने 97.40% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। दोनों ही मेधावी छात्र राज्य के लिए गौरव बने हैं।

टॉप-5 में बेमेतरा, बलौदा बाजार और जशपुर के होनहारों का जलवा12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में इस बार टॉपर्स की सूची में प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। बेमेतरा (Bemetara) जिले की वैशाली साहू (Vaishali Sahu) ने 97.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।वहीं बलौदा बाजार (Baloda Bazar) से दो छात्र हिमेश कुमार यादव (Himesh Kumar Yadav) और लुभी साहू (Lubhi Sahu) ने 97% अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा जशपुर (Jashpur) की निशा इक्का (Nisha Ikka) ने 96.80% अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। टॉप-5 में जगह बनाने वाले इन होनहार विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश में अपनी मेहनत और लगन से मिसाल कायम की है।यहां देखें टॉपरों की लिस्ट–परीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया12वीं की बोर्ड परीक्षा इस साल 1 मार्च से 28 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षाएं राज्य के 2500 से ज्यादा केंद्रों पर संपन्न हुईं।

मूल्यांकन कार्य के लिए 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जहां कापियों की जांच पूरी पारदर्शिता और निगरानी में की गई।पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा रिजल्टयदि पिछले साल 2024 से तुलना की जाए, तो इस बार का रिजल्ट थोड़ा बेहतर नजर आता है। 2024 में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.72% और लड़कों का 76.91% था। 2023 में कुल पास प्रतिशत 79.96% था। लगातार पिछले वर्षों की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है।कहां और कैसे देखें रिजल्ट?परीक्षार्थी अपना रिजल्ट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in और education.indianexpress.com जैसी आधिकारिक और विश्वसनीय वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – cgbse.nic.in या results.cg.nic.in“CGBSE 10th Result 2025” या “CGBSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करेंरोल नंबर और सुरक्षा कैप्चा दर्ज करेंस्क्रीन पर दिखाई देने वाले परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करें

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें