रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने X पर लिखा, संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ के सफल प्रतिभागियों को हमारी सरकार ने “महापौर सम्मान निधि” के अंतर्गत 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि यूपीएससी वर्ष 2024 की परीक्षा में प्रदेश के सभी सफल अभ्यर्थियों को यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
विशेष निर्देश के तहत नगरीय प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा के लिए एक अनुकूल और प्रेरणादायी वातावरण का निर्माण हो। हमारा यह कदम राज्य में यूपीएससी परीक्षा को लेकर प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धी वातावरण को बढ़ावा देगा। सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं!
