रामानुजगंज-बलरामपुर टू-लेन सड़क मरम्मत में भ्रष्टाचार का आरोप, दो दिन में जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

दैनिक हाथोर समाचार, रामानुजगंज। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 रामानुजगंज से बलरामपुर के बीच दो लेन सड़क निर्माण से पहले हो रही मरम्मत कार्य में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिन के भीतर जांच नहीं होने की स्थिति में जिलेभर में आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रतीक सिंह ने आरोप लगाया कि सड़क की जर्जर हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि सड़क की मरम्मत के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, लेकिन मरम्मत कार्य महज औपचारिकता बनकर रह गया है।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर केवल डस्ट मिट्टी और गिट्टी डालकर गड्ढों को ढंकने का प्रयास किया जा रहा है, जो टिकाऊ नहीं है। इस तरह मरम्मत के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

एनएसयूआई ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने दो दिन के भीतर मरम्मत कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू नहीं की, तो वे जिलेभर में उग्र आंदोलन करेंगे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें