राजधानी के सिंचाई विभाग के कर्मचारी की बेरहमी से मारकर हत्या, हाईवे किनारे मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दूसरी हत्या की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। तिल्दा के बेमता गांव में हाईवे के किनारे एक खेत में 45 वर्षीय राजू भट्ठ की लाश मिली है। मृतक की पहचान सांकरा निवासी राजू भट्ठ के रूप में हुई, जो नया रायपुर में सिंचाई विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, राजू के सिर को कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

बता दें कि राजू भट्ठ पिछले 15 दिनों से अपने कार्यालय नहीं जा रहा था। उसके पिता के निधन के बाद उसे सिंचाई विभाग में नौकरी मिली थी। घटनास्थल पर शराब की बोतलें मिलने से पुलिस को शक है कि शराब पीने के दौरान किसी विवाद में उसकी हत्या की गई हो सकती है।तिल्दा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें