दैनिक हाथोर समाचार ,रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सोमवार को कटघोरा के समीप एक सड़क दुर्घटना के पीड़ित की सहायता कर मानवीयता और जनसेवा की मिसाल पेश की। रायपुर से अपने निवास वीरपुर लौटते समय जैसे ही उनका काफिला सुत्तररा मोड़, कटघोरा के पास पहुंचा, उन्होंने सड़क पर घायल अवस्था में एक युवक को देखा, जो दोपहिया वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।


मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने तत्काल काफिले को रुकवाया और स्वयं मौके पर पहुंचकर घायल युवक की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बिना विलंब किए अपने वाहन से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरा भेजने की व्यवस्था कराई।
इतना ही नहीं, मंत्री ने कोरबा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर घायल को शीघ्र और समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
उनकी इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि यह एक सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है, जो विपदा में आमजन के साथ खड़ा होता है।



