हाथोर समाचार ,प्रतापपुर।
जनपद पंचायत प्रतापपुर के कार्यालय में गुरुवार को ग्राम पंचायत मदननगर के सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर प्रभारी जनपद सीईओ डॉ. नृपेंद्र सिंह को हटाने की मांग की। “सीईओ हटाओ, प्रतापपुर बचाओ” के नारों के बीच ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार, अभद्रता और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

ग्राम पंचायत मदननगर की सरपंच श्रीमती सुंदरी बाई और पंचों ने बताया कि पंचायत में छह महीने से सचिव नहीं है, जिससे सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं। आंगनबाड़ी, स्कूल, जल आपूर्ति और पंचायत भवन की स्थिति बदहाल है। आरोप है कि सचिव पदस्थापना के लिए सीईओ डॉ. सिंह ने ₹10,000 की रिश्वत ली, फिर भी सचिव की नियुक्ति नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि एक सचिव को तीन-तीन पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों को बार-बार शिकायत के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
आरोप यह भी लगाया गया कि जब ग्रामीणों ने समस्या लेकर सीईओ से बात करनी चाही तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।
धरना के बाद ग्रामीणों ने पैदल मार्च कर एसडीएम ललिता भगत को ज्ञापन सौंपा और अंतिम चेतावनी दी। प्रमुख रूप से सरपंच सुंदरी बाई, उपसरपंच कर्म खलखो, पंच करीमन कुजूर, परमजीत मिंज, छोटेलाल कुजूर, कालीचरण, धर्मशाय सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल रहे।
वहीं जनपद सीईओ डॉ निपेन्द्र सिंह ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है ।