दैनिक हाथोर समाचार ,अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार के बिजली बिल हाफ योजना को वापस लेने के फैसले के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने गुरुवार को घड़ी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस ने इस फैसले को जनविरोधी करार देते हुए सरकार पर आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का आरोप लगाया।प्रदेश सरकार ने 3 अगस्त को जारी आदेश के तहत बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त कर दिया, जिसके तहत 400 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 50% छूट मिलती थी। इस योजना से उपभोक्ताओं को प्रतिमाह करीब 1000 रुपये की बचत होती थी। लेकिन सरकार ने योजना बंद करने से पहले ही चार बार में बिजली दरों में 80 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी, जिससे उपभोक्ताओं पर प्रतिमाह औसतन 800 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ चुका है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घोषणा पत्र के आधार पर यह योजना शुरू की थी, जो जनता के लिए वरदान थी। लेकिन भाजपा सरकार ने इसे बंद कर लोगों की जेब पर डाका डाला है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिना किसी रोडमैप के प्रधानमंत्री सौर घर योजना को थोपने की कोशिश कर रही है।बहरहाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, सीमा सोनी, दुर्गेश गुप्ता, संध्या रवानी, लोकेश कुमार, विकल झा, गुरुप्रीत सिद्धू, आशीष जायसवाल, प्रीति सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जनहित में योजना बहाल करने की मांग की।
