हाथोर समाचार,जशपुर। जिले के कुनकुरी विकासखंड स्थित लोयोला हिंदी माध्यम स्कूल में एक विवाद खड़ा हो गया है। बारिश के कारण चप्पल पहनकर स्कूल पहुंचे कई बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने भीतर जाने से रोक दिया, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को मानसिक आघात का सामना करना पड़ा। घटना के बाद से अभिभावकों में रोष व्याप्त है और स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते बच्चों के जूते पूरी तरह भीग गए थे। ऐसे में बच्चे मजबूरीवश चप्पल पहनकर स्कूल पहुंचे। लेकिन स्कूल के प्राचार्य फादर सुशील ने यूनिफॉर्म के नियमों का हवाला देते हुए उन्हें स्कूल में प्रवेश देने से इनकार कर दिया। कई बच्चों को तो स्कूल गेट से ही लौटा दिया गया।
घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में लचीलापन दिखाया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी मांग की है कि स्कूल प्रबंधन माफी मांगे और भविष्य में बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार न दोहराया जाए।
वहीं इस पूरे मामले में जब प्राचार्य फादर सुशील से बात की गई तो उन्होंने कहा, “हम स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के लिए यूनिफॉर्म से जुड़े नियमों का पालन करते हैं। यह बच्चों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का हिस्सा है।”
मामले की जानकारी मिलने के बाद कुनकुरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी. आर. भगत ने कहा कि “घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उचित कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी स्कूल प्रशासन से संवेदनशीलता बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में बच्चों की पढ़ाई या मनोबल पर इस तरह का असर न पड़े।