बिट्टू सिंह राजपूत@ सरगुजा। सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में नौनिहालों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। रविवार को धर्म रक्षा समिति के खंड संयोजक दिलवर यादव की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम सरभंजा निवासी महिला आरती मांझी को पकड़ा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी आरती मांझी ग्राम मांझी परिवार की छह नाबालिग बालिकाओं को बरिमा स्थित चर्च ले जा रही थी, जहां उनका ‘बत्तीसमा (दीक्षा)’ कराकर धर्म परिवर्तन कराने की योजना थी। इस दौरान बच्चियों के परिजनों को भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने मौके पर महिला को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।
कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5(क) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बच्चियों के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी आरती मांझी उनकी बच्चियों को बहलाने-फुसलाने और प्रलोभन देकर चर्च ले जा रही थी।
इस मामले पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि “एक महिला पर अपराध दर्ज हुआ है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”