अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता सिंघानिया और उसका परिवार पहुंचा हाईकोर्ट, दाखिल की अर्जी

पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ ही सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को दाखिल अग्रिम जमानत की अर्जी हुई है. हाईकोर्ट में इस अग्रिम जमानत अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है.

हालांकि निकिता सिंघानिया का परिवार इस मामले में अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में केस को मेंशन करने की तैयारी में है. कोर्ट में केस को मेंशन कर अग्रिम जमानत की अर्जी पर उसी दिन या फिर जल्द से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई जाएगी. खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष मोदी का परिवार सिंघानिया परिवार की इस अग्रिम जमानत अर्जी का विरोध कर सकता है. 

पुलिस ने भेजा नोटिस
लेकिन अभी तक अतुल सुभाष के परिवार की तरफ से हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. सिंघानिया परिवार हाईकोर्ट में पैरवी के दौरान कई बड़े वकीलों का पैनल खड़ा करेगा. गौरतलब है कि कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के भाई अनुराग सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया को जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

नोटिस जारी करने के तीन दिन के भीतर दोनों को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. इससे पहले अतुल के भाई की शिकायत के आधार पर कर्नाटक पुलिस निकिता की मां, भाई और अंकल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. हालांकि, परिवार बीती गुरुवार की रात से फरार है. 

पुलिस ने भेजा नोटिस
लेकिन अभी तक अतुल सुभाष के परिवार की तरफ से हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. सिंघानिया परिवार हाईकोर्ट में पैरवी के दौरान कई बड़े वकीलों का पैनल खड़ा करेगा. गौरतलब है कि कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के भाई अनुराग सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया को जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

नोटिस जारी करने के तीन दिन के भीतर दोनों को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. इससे पहले अतुल के भाई की शिकायत के आधार पर कर्नाटक पुलिस निकिता की मां, भाई और अंकल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. हालांकि, परिवार बीती गुरुवार की रात से फरार है. 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें