रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के खिलाफ चला जागरूकता अभियान, एक्सेस टू जस्टिस टीम और आरपीएफ की संयुक्त पहल

हाथोर समाचार ,अंबिकापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में मंगलवार को मानव तस्करी और बाल तस्करी के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान एक्सेस टू जस्टिस टीम के जिला समन्वयक अनिल कुमार के नेतृत्व और आरपीएफ पोस्ट की निरीक्षक सुनीता मिंज के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उप निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा, टीम सदस्य संगीता खलखो, विद्या सिंह और प्रेमसागर सहित रेलवे स्टेशन मास्टर दुर्गा प्रसाद, मुख्य स्टेशन प्रबंधक, सीटीआई व रेलवे स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों और बच्चों को जागरूक करते हुए पंपलेट का वितरण किया गया और मानव तस्करी से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की गईं।

जागरूकता अभियान के दौरान बताया गया कि मानव तस्करी एक अदृश्य और गंभीर अपराध है, जो विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं को प्रभावित करता है। तस्कर अक्सर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ऐसे संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और आम नागरिकों को सजग बनाना था, ताकि समय रहते किसी संदिग्ध गतिविधि की पहचान कर बच्चों को तस्करी से बचाया जा सके।

कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों ने इस पहल की सराहना की और बाल सुरक्षा व मानवाधिकारों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को समर्थन देने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें