दैनिक हाथोर समाचार ,बलरामपुर। जिले के शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। जरहाडीह आदिवासी छात्रावास में रविवार को मासूम छात्र अभय कच्छप की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया।

जानकारी के अनुसार, खेलते समय छात्र झाड़ी काटने असुरक्षित स्थान पर चला गया, जहां उसके पैर की नस कट गई। घायल अवस्था में अधीक्षक उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने से उपचार में देर हुई। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने अंबिकापुर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि बच्चे का शव बिना पोस्टमार्टम के ही बलरामपुर ले आया गया था। बाद में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
इस घटना के बाद छात्रावास प्रबंधन और जिला अस्पताल पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। असुरक्षित जगह पर बच्चों को खेलने देना, एम्बुलेंस की अनुपलब्धता और प्रशासन की उदासीनता को लोग मौत का कारण मान रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार जांच और निलंबन की औपचारिकता होती है, लेकिन छात्रों को सुरक्षित माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कब मिलेगी, यह सवाल आज भी जस का तस है।