संवाददाता।हाथोर समाचार
बलरामपुर-रामानुजगंज।कुसमी थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कर जमीन हड़पने के संगठित षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला, एक पूर्व पटवारी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
थाना कुसमी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पारस शर्मा द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम कंजिया की भूमि खसरा नंबर 536/5 रकबा 0.012 हेक्टेयर में अवैधानिक रूप से वर्ष 2013-14 के बी-1 रिकॉर्ड में श्रीमती सरस्वती गुप्ता का नाम दर्ज किया गया था। इस कार्य में तत्कालीन हल्का पटवारी बिहारी कुजूर एवं अंबिकेश गुप्ता की मिलीभगत पाई गई।

जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा कूटरचित आदेश पत्र तैयार कर राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2012-13 के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर फर्जी प्रविष्टि दर्ज की गई। शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 61/2025 अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों – सरस्वती गुप्ता, पूर्व पटवारी बिहारी कुजूर एवं अंबिकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
कुसमी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच जारी है।