बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जिले के चौकी बसदेई क्षेत्र में नशीली दवाइयों एवं मादक पदार्थों की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक सूरजपुर के मौखिक निर्देश पर विशेष निगरानी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीएस सैनी एवं निजात अली नामक दो युवक काले रंग की डिस्कवर मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने निवास स्थान से शिवप्रसाद नगर की ओर नशीली इंजेक्शन बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही नव पदस्थ चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल अपने स्टाफ के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की .
घेराबंदी के दौरान दोनों युवकों को पकड़ा गया और तलाशी लेने पर उनके पास एक झोले से 40 नग एबिल इंजेक्शन एवं 40 नग लेज़ी सिख नशीली इंजेक्शन बरामद किए गए। जब्ती की कार्रवाई गवाहों के समक्ष नियमानुसार की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफल कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक निलेश जायसवाल, देवदंत दुबे, अशोक केवट, आदित्य यादव, दिलीप साहू एवं रामकुमार की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ इस तरह की सख्ती से आमजन में संतोष और विश्वास की भावना देखी जा रही है।