बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अम्बिकापुर से यूपी जा रही बस में छिपाकर ले जा रहे नशीली पदार्थ के साथ चार युवक गिरफ्तार

हाथोर समाचार ,वाड्रफनगर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अम्बिकापुर से उत्तर प्रदेश जा रही एक महिन्द्रा बस से 92 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। झोले और बैग में छिपाकर तस्करी कर रहे उड़ीसा निवासी चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

पुलिस चौकी वाड्रफनगर अंतर्गत यह कार्रवाई थाना बसंतपुर की टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपियों में सभी उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के निवासी हैं:

ये है मुख्य आरोपी

राज मुण्डा (23), महेशडीह
सोनू बरूवा (25), टेंगीबाड़ी
विक्रम भंगरा (23), लूराडीपा
विजय सेर्देरिया(23), नवापड़ा

सूचना के अनुसार, आरोपी अम्बिकापुर से महिन्द्रा बस क्रमांक UP-17 AT-3835 में सवार होकर भारी मात्रा में गांजा लेकर बनारस (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे। इन्हें बस में सीट नंबर 7, 8, एल-4 व यूएस-3 पर बैठे हुए पाया गया। मुखबिर से मिली पक्की सूचना पर पुलिस चौकी वाड्रफनगर के समक्ष बस को रोका गया और विधिवत तलाशी ली गई।

तलाशी में चारों तस्करों के झोले व बैग से 92 किलो गांजा बरामद हुआ, जो एक-एक किलो के पैकेट में रखा गया था। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई है।

यह कार्रवाई आईजी सरगुजा दीपक कुमार झा, एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर, एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी, और एसडीओपी रामअवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बसंतपुर जितेन्द्र सोनी के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में सउनि पुष्पराज सिंह व पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।

चारों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B)(ii)(C) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानों को नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पहले ही दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें