राजधानी के नगर निगम का बड़ा एक्शन: अवैध बैनर-पोस्टर वालों पर 10-10 हजार का जुर्माना, FIR की चेतावनी

रायपुर । शहर की सुंदरता और प्रशासनिक सख्ती को लेकर रायपुर नगर निगम ने सोमवार को दो बड़े फैसले लिए।

पहला कदम — अवैध तरीके से शासकीय संपत्तियों पर बैनर और पोस्टर लगाने वालों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि जुर्माना न भरने और भविष्य में दोबारा गलती करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा बड़ा कदम — प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने निगम ने 10 जोनों के सहायक राजस्व अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला आदेश जारी किया है।

कहां हुई कार्रवाई

नगर निगम के जोन-5 चंगोराभाठा बाजार चौक क्षेत्र में शासकीय संपत्ति पर अवैध बैनर-पोस्टर लगाए जाने की शिकायत पर जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देश पर सख्त कार्रवाई हुई। नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर 10-10 हजार रुपये जुर्माना जमा करने का आदेश दिया गया। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में बिना अनुमति बैनर लगाए तो पुलिस में FIR होगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें