सूरजपुर में बड़ी कार्रवाई ,इस विभाग के प्रोग्रामर पर कमीशन मांगने का आरोप

बिट्टू सिहं राजपूत,सूरजपुर। नागरिक आपूर्ति निगम (CG Nagrik Aapurti Nigam) में ट्रांसपोर्टरों की शिकायत के बाद प्रशासनिक जांच टीम ने छापेमारी की है। ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया है कि निगम के प्रोग्रामर राजकुमार सोनी द्वारा कमीशन मांगा जा रहा था, जिसके चलते महिला अधिकारी और सहायक जिला अधिकारी (एडीएम) की टीम मामले की जांच कर रही है।

शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया
ट्रांसपोर्टरों ने नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक और संचालक को शिकायत सौंपी थी, जिसमें कहा गया कि प्रोग्रामर राजकुमार सोनी द्वारा अनुचित तरीके से कमीशन की मांग की जा रही है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तुरंत जांच टीम गठित की और छानबीन शुरू कर दी।

जांच जारी, मीडिया से दूरी

जांच प्रक्रिया कलेक्टर कार्यालय की ऊपरी मंजिल, कक्ष क्रमांक 78 में की जा रही है। हालांकि, जांच टीम ने मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी साझा करने या वीडियो रिकॉर्डिंग करने से इनकार कर दिया है।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। वहीं, ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि वे निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

इस मामले पर आगे की कार्रवाई क्या होगी, यह जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें