बड़ी लापरवाही: सुहेला थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान गंभीर हादसा 12 लोग हुए घायल… 

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के हीरमी गांव में शादी समारोह के दौरान भारी लापरवाही का नतीजा गंभीर हादसे के रूप में सामने आया। डीजे पिकअप वाहन का ड्राइवर गाड़ी न्यूट्रल कर खुद नाचने लगा, तभी बच्चों ने अनजाने में गाड़ी का गियर लगा दिया। गाड़ी तेजी से भीड़ में घुस गई, जिससे 12 लोग घायल हो गए।यह हादसा हिरमी निवासी नंदू धीवर के घर में विवाह और संधियानो (बच्चे के जन्म का उत्सव) के संयुक्त आयोजन के दौरान हुआ।

नंदू धीवर के बेटे का विवाह खरोरा की एक युवती से हुआ था। विवाह उत्सव में डीजे बज रहा था और उसी दौरान ड्राइवर, जो परिवार का सदस्य था, गाड़ी छोड़कर नाचने लगा। वाहन में बैठे बच्चों की शरारत ने उसे चलने पर मजबूर कर दिया।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गयाघटना के तुरंत बाद घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकांश की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस को शुरुआत में जानकारी नहीं दी गई, क्योंकि यह पारिवारिक समारोह था और परिजन स्वयं ही घायलों को अस्पताल ले गए।थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि ड्राइवर घटना के बाद अपने गांव मुड़पार लौट गया था, जिसे अब पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पुलिस ने डीजे वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।घायलों की सूचीपायल फेकर (16 वर्ष, हीरमी)इंदु धीवर (26 वर्ष)अमरीका फेकर (35 वर्ष)उमा धीवर (50 वर्ष, मुड़पार)कामिन फेकर (32 वर्ष)अमृत धीवर (48 वर्ष, हीरमी)आरती धीवर (35 वर्ष)इंद्राणी साहू (16 वर्ष, हीरमी)

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें