बड़ी खबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम RSS मुख्यालय में बोले ‘धर्मांतरण सबसे बड़ी समस्या, संघ के साथ मिलकर करेंगे इसका समाधान…’

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने धर्मांतरण को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ मिलकर इसका समाधान निकालने की बात कही है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने धर्मांतरण को गंभीरता से नहीं लेने पर सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारें दोषारोपण ही करती रही, आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. आरएसएस और आदिवासी मिलकर समाधान कर सकते हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पहली बार छत्तीसगढ़ से किसी आदिवासी नेता को नागपुर मुख्यालय में व्यक्तव्य के लिए आमंत्रित किया है. इस आमंत्रण को लेकर चर्चा में अरविंद नेताम ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की राजनीति और आदिवासी समाज के लिए एक ऐतिहासिक घटनाक्रम है.

उन्होंने बताया कि मुझे संघ प्रमुख की ओर से बुलावा आया और मैं तीन दिनों तक संघ मुख्यालय नागपुर में रहूँगा. 3 जून को मैं नागपुर जाऊँगा. 3, 4 और 5 जून में नागपूर में रहकर संघ की गतिविधियों को करीब से देखूँगा. 5 जून को मोहन भागवत के साथ बतौर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम पर मंच साझा करूंगा.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें