बड़ी खबर: प्रदेश के हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी! Email से मचा हड़कंप, कोर्ट परिसर खाली कर जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें “मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब” नामक संगठन का जिक्र किया गया है। ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित IED लगाए गए हैं।


यह धमकी भरा ईमेल अब्दुल नामक व्यक्ति की आईडी abdia@outlook.com से भेजा गया है। मेल मिलते ही हाईकोर्ट प्रोटोकॉल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम स्क्वायड, स्निफर डॉग्स और सुरक्षा टीमों के साथ पूरे परिसर की तलाशी ली गई। राहत की बात ये रही कि तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

सोमवार को समर वेकेशन के बाद जब हाईकोर्ट में सामान्य कामकाज शुरू हुआ, उस दौरान वकील, जज और पक्षकार बड़ी संख्या में मौजूद थे। दोपहर बाद वेबसाइट पर धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया गया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। धमकी भरे ईमेल में संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख करते हुए इसे “पवित्र मिशन” बताया गया था, जिसमें अजमल कसाब को फांसी देने जैसी घटनाओं का हवाला भी शामिल था।

पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। साइबर सेल और ATS की टीमें अब ईमेल की ट्रैकिंग में जुटी हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे किसका हाथ है। फिलहाल हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें