बड़ी खबर : राजधानी से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें रद्द, चार ट्रेनों का बदला रूट, 15 जुलाई से 4 अक्टूबर तक रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक

रायपुर रेलवे यात्रियों के लिए एक बार फिर परेशानी की खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत गामहारीया जंक्शन और आदित्यपुर सेक्शन के बीच अप और डाउन लाइन के अपग्रेडेशन का कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते 15 जुलाई से 4 अक्टूबर 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा। इसका असर रायपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। जहां दो ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, वहीं चार ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा।

🚫 रद्द की गई ट्रेनें:

टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेसरद्द तिथियां:

15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त

टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस-टाटा एक्सप्रेसरद्द तिथियां:

9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त


🔄 रूट बदली गई ट्रेनें:

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

18, 25 जुलाई, 1, 11, 18, 25 अगस्त:➤ कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब होकर चलेगी

14, 21, 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त, 5, 12, 19, 26 सितंबर और 3 अक्टूबर:➤ ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी

दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस

15, 22, 29 जुलाई:➤ सिनी और कान्ड्रा जंक्शन होकर चलेगी

आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (18, 25 जुलाई और 1 अक्टूबर):➤ कान्ड्रा जंक्शन और सिनी होकर चलेगी


रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था करें।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें