बिट्टू सिहं राजपूत ,अंबिकापुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। सरगुजा दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

अंबिकापुर के सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार नहीं चला रहे, बल्कि कोई “अदृश्य शक्ति” प्रदेश में शासन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रही है।
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्वीकार किया कि परिणाम संतोषजनक नहीं रहे और इसके पीछे भाजपा सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया गया। बघेल ने आरोप लगाया कि अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया और मतदाताओं को धमकाया गया कि यदि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया, तो उन्हें महतारी वंदन योजना की राशि नहीं मिलेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर बोले बघेल
प्रदेश में कांग्रेस पीसीसी चीफ की नियुक्ति को लेकर भी भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है कि अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो उन्हें इस पर फैसला लेना है और न ही छत्तीसगढ़ के किसी अन्य नेता को। बघेल ने कहा, “हाईकमान जिसे भी अध्यक्ष बनाएगा, हम सब उनके साथ मिलकर काम करेंगे।”