BJP का मुख्यमंत्री सबका बाप’, नितेश राणे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया, ‘मैं खुद

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के ‘बीजेपी का मुख्यमंत्री सबका बाप’ वाले बयान पर विवाद जारी है. इस पर अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है. छत्रपति संभाजीनगर में इस बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी नहीं सुनी है. उन्होंने जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

फडणवीस ने जोर देकर कहा, “मैं खुद को महाराष्ट्र का सेवक मानता हूं.” उन्होंने नितेश राणे की टिप्पणियों पर कोई सीधी प्रतिक्रिया देने से परहेज किया. नितेश राणे की टिप्पणी से छिड़े विवाद को शांत करने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रयासों में उनके पिता नारायण राणे का भी बयान आया है.

नितेश राण के बयान पर नारायण राणे क्या बोले?

नारायण राणे ने इस बात पर जोर दिया कि उनके बेटे का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना गलत था और उन्होंने सप्ताहांत में की गई टिप्पणी से छिड़े विवाद पर अंकुश लगाने की कोशिश की.

कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से लोकसभा सांसद नारायण राणे ने कहा, “बाप शब्द का इस्तेमाल करना गलत था. मैंने उन्हें ऐसा बता दिया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री किसी के पिता नहीं, बल्कि जनता के सेवक हैं. अब कोई विवाद नहीं है. यह खत्म हो गया.”

नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल (1990 के दशक के अंत में) को याद करते हुए कहा, “मैं लोगों से कहता था कि मुझे ‘साहब’ न कहें. मैं यहां लोगों की सेवा करने के लिए हूं.”

इससे पहले BJP की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने पार्टी सहयोगी द्वारा की गई टिप्पणियों को कमतर आंकने की कोशिश की थी. बावनकुले महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं

नितेश राणे ने क्या कहा था?

नितेश राणे ने सात जून को मध्य महाराष्ट्र के धाराशिव में BJP कार्यकर्ताओं की एक बैठक में दावा किया कि BJP सभी दलों की ‘बाप’ है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर प्रमुख नेतृत्व का जिक्र किया.

उन्होंने कहा था, “बीजेपी के कार्यकर्ता हमेशा एक बात याद रखें कि देश का पीएम बीजेपी का है, राज्य का सीएम बीजेपी का है. इसलिए, कोई भी (शिंदे सेना) यहां वहां नाचें, कोई भी यहां-वहां ताकत दिखाने की कोशिश कर लें, लेकिन अंत में ये सभी याद रखें कि सब के बाप के तौर बीजेपी का नेता ही मुख्यमंत्री बनकर बैठा है.

नितेश राणे ने कहा, “कोई कितना भी यहां वहां घूम लें, चार दिन की चांदनी है.. धीरे धीरे इन लोगों को पता चलेगा की क्या होने वाला है. अंत में इनका पता चल जाएगा की बीजेपी के आड़ें आना हम झेल नहीं पाएंगे.”

नितेश राणे की इस टिप्पणी पर सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के भीतर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. महायुति गठबंधन में BJP, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं.

नितेश राणे के बड़े भाई नीलेश राणे ने जारी की चेतावनी

शिवसेना विधायक और नितेश के बड़े भाई नीलेश राणे ने आठ जून को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक चेतावनी जारी की, जिसमें उनसे (नितेश राणे से) अधिक जिम्मेदारी के साथ बोलने का आग्रह किया गया.

नीलेश राणे ने गठबंधन एकता के महत्व पर जोर देते हुए लिखा, “नितेश को पता होना चाहिए कि वह क्या बयान दे रहे हैं. सार्वजनिक सभा को संबोधित करना आसान है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आपके भाषण से वास्तव में किसे फायदा हो रहा है.” हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट हटा दिया.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें