दैनिक हाथोर समाचार, सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा का जन्मदिन मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया। जरही चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और दीर्घायु जीवन की कामना की।


कार्यकर्ताओं के इस स्नेह और प्रेम से भावुक लवकेश पैकरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी ने जिस आत्मीयता और अपनत्व से मुझे शुभकामनाएं दीं, वह मेरे लिए अमूल्य है। यही स्नेह और विश्वास मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं हमेशा आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।”

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े, भाजपा महामंत्री लाल साय सिंह पावले, अशोक गुप्ता, राकेश शुक्ला, दीपक मिश्रा, हिमांशु सिंह, प्रवीण सिंह, विकेश जायसवाल, रमेश गुप्ता, देवपाल सिंह पैकरा, ओ.पी. सिंह, सूरज सिंह,रामकुमार राजवाड़े, प्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।