BJP leader love story: भाजपा नेता 61 साल के उम्र बनेंगे दूल्हा , 50 की दुल्हन संग लेंगे 7 फेरे

BJP leader love story:  पश्चिम बंगाल की राजनीति गलियारों से बड़ी खबर सामने आई हैं , खबर है की भाजपा नेता दिलीप घोष व्याह रचाने जा रहे हैं । इस खबर के बाद से उनके चाहने वाले लोग लगातार बधाई दे रहे हैं । हालांकि इस खबर से लोग हैरान भी है , क्योंकि पूर्व लोकसभा सदस्य और पूर्व विधायक दिलीप घोष अपनी पार्टी की ही एक सक्रिय नेता रिंकू मजूमदार के साथ शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की लव स्टोरी को लेकर कई बार चर्चाएं भी हुईं, लेकिन मामला उजागर नहीं हुआ। किसी तरह का कोई प्रमाण नहीं होने की वजह से दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग पर मुहर नहीं लगी, लेकिन अब अचानक से यह खबर सामने आई कि दिलीप और रिंकू एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप घोष शुक्रवार को कोलकाता न्यू टाउन स्थित अपने आवास में रिंकू के साथ कोर्ट मैरिज करेंगे।

कोर्ट मैरिज करने के बाद बाद दिलीप घोष किसी शुभ मुहूर्त देखकर हिंदू रीति रिवाज से रिंकू के साथ सात फेरे लेंगे। इस विवाह में उनके सगे संबंधी और रिश्तेदार आएंगे। इस खबर को लेकर जब दिलीप घोष से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं, रिंकू मजूमदार ने दिलीप घोष से शादी करने के सवाल पर न तो हां बोला और न, लेकिन उन्होंने थोड़ा इंतजार करने की बात जरूर कही।

61 साल का दूल्हा, 50 की दुल्हन
आपको बता दें कि रिंकू मजूमदार की उम्र करीब 50 साल है, जबकि दिलीप घोष की उम्र 61 है। ऐसे में एक तरफ जहां दिलीप घोष 61 की उम्र में भी अविवाहित हैं तो रिंकू 51 की उम्र में अपने पति से तालाक लेकर अपने एक बच्चे को लेकर अपनी मां के साथ रहती हैं। उनकी मां के आदेश पर ही दिलीप और रिंकू शादी करने जा रहे हैं।

साल 2021 में दिलीप घोष और रिंकू की हुई थी दोस्ती
साल 2021 में कोलकाता के इक्को पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान रिंकू की दिलीप घोष से मुलाकात हुई थी, तभी दोनों में दोस्ती हुई। रिंकू ने दिलीप घोष का हाथ पकड़कर भाजपा का दामन थाम लिया और पार्टी में कुछ इस कदर सक्रिय हुई कि वह भाजपा महिला मोर्चा की एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वह राज्य के 4 जिलों में भी भाजपा के उच्च पद पर आसीन हैं।

सांसद और विधायक रह चुके हैं दिलीप घोष
अगर दिलीप घोष की बात करें तो वे साल 2015 में भाजपा से जुड़े थे। उससे पहले वह संघ के एक सक्रिय प्रचारक थे। यही कारण था कि उन्होंने 61 की उम्र में भी शादी नहीं की। वे 2015 के दिसंबर में पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष बन गए। साल 2016 में खड़गपुर से वे पहली बार भाजपा के टिकट से विधायक बने और 2019 में मेदनीपुर से उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा और वह सांसद भी बने। 2024 में वे दुर्गापुर से लोकसभा चुनाव हार गए। उनकी शादी की खबर मिलते ही हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें