सरगुजा में दोस्तों की बैठकी में खूनी वारदात: चाकूबाजी में एक की मौत, दूसरा घायल, आरोपी फरार

बिट्टू सिंह राजपूत सरगुजा । लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला के पखनापारा में सोमवार रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने चाकू से हमला कर 22 वर्षीय मदन सिंह की हत्या कर दी, जबकि 29 वर्षीय सुदर्शन दास गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे चार-पांच युवक आपस में खाना-पीना कर रहे थे। महौल शुरू में खुशनुमा था, पर अचानक किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। इसी बीच चिंटू राम प्रजापति नामक युवक ने अपने घर से चाकू लाकर सुदर्शन दास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सुदर्शन के कमर पर गंभीर चोटें आईं।

सुदर्शन की चीख-पुकार सुनकर साथी मदद के लिए दौड़े, लेकिन मौके पर मौजूद मदन सिंह वहां से भाग निकला। मदन को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन रात के अंधेरे में उसका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन मंगलवार सुबह पखनापारा में बांस के झुरमुट में ग्रामीणों ने मदन का खून से लथपथ शव देखा।

सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि चिंटू राम प्रजापति ने ही सुदर्शन पर हमला करने के साथ-साथ मदन की भी हत्या की है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई है।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दोस्तों के बीच हल्की-फुल्की कहासुनी होती रहती थी, लेकिन यह वारदात किसी को भी अंदाजा नहीं था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें