बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जिले के अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित कपसरा गांव के समीप बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने स्कूटी सवार महिला और 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। इस हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल महिला उर्मिला सारथी नगर पंचायत जरही में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। ड्यूटी समाप्त कर वह अपने घर मटिगढ़ा लौट रही थीं, इसी दौरान कपसरा गांव के पास तेज गति से आ रहे डीजल टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि मासूम के शव के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल उर्मिला सारथी को भटगांव अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, पुलिस ने टैंकर की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
मोड़ को घोषित किया जाए ‘दुर्घटना जघन्य क्षेत्र’
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कपसरा मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। जरही की ओर मुड़ने वाली सड़क पर मोड़ लंबा है, जहां गाड़ियों की रफ्तार अक्सर बेकाबू हो जाती है। इससे वाहन आमने-सामने टकरा जाते हैं और जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय किए जाएं। चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और आवश्यक संकेतक लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को पहले से सतर्क किया जा सके। साथ ही इस क्षेत्र को ‘दुर्घटना जघन्य क्षेत्र’ घोषित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाए।