BREAKING: सुपेला थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाश चाकू लहराते गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

दुर्ग। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्मृति नगर स्थित शराब दुकान में हंगामा और मारपीट करने वाले आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और अब उसे गुंडा लिस्ट में भी शामिल कर लिया गया है।

घटना दिनांक 07 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे की है, जब प्रार्थी सुनील कुमार ने कोहका चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक व्यक्ति शराब दुकान का शटर खोलकर दुकान के पास आया और माँ-बहन की अश्लील गालियाँ देते हुए स्टाफ राकेश साहू से मारपीट की। आरोपी ने चाकू दिखाकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग भी की।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 360/2025, धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1) BNS एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देश पर निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। सूचना मिली कि आरोपी उड़ीसा भागने की फिराक में चिखली दुर्ग बस स्टैंड जा रहा है, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने घटना में उपयोग किया गया स्टील का चाकू पेश किया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। 22 वर्षीय आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू के विरुद्ध पूर्व में 6 आपराधिक प्रकरण एवं 3 प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही हो चुकी है। उसके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और सत्त निगाह रखने के लिए उसे गुंडा लिस्ट में शामिल किया गया है।

पुलिस ने ग्राम जुनवानी मेन रोड में आरोपी का जुलूस निकालते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि बाबूलाल साहू, आरक्षक कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, सविंदर सिंह, और कौशलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें