BREAKING: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट और फायरिंग में CRPF के दो जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर घातक हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब CRPF के जवान गश्त के बाद लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर हमला किया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। हमले में CRPF के दो जवान घायल हो गए हैं। घटना आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुर्दोण्डा इलाके की है, जहां जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (ROD) के लिए निकले थे। गश्त से लौटते समय जब जवान स्टेट हाईवे के पास स्थित कैंप के करीब पहुंचे, तभी नक्सलियों ने पहले आईईडी विस्फोट किया और फिर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है ताकि नक्सलियों को घेरकर पकड़ा जा सके या उन्हें खदेड़ा जा सके। इस हमले ने एक बार फिर यह दर्शा दिया है कि नक्सली अब भी संवेदनशील क्षेत्रों में सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को टारगेट करने की फिराक में रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें