राजधानी में रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर हुई उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद, उसके क्रियान्वयन को लेकर अहम चर्चा की गई।

बैठक में रायपुर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन, ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत प्रमुख रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, अतिरिक्त ठहराव तथा यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के उन्नयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

रायपुर से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री रामविचार नेताम, विधायक गुरु खुसवंत साय, रायपुर डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें