हाथोर समाचार ,अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की लकड़ी के लूठे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात 28 जुलाई की शाम को पाकजाम बड़ा दमाली गांव में हुई।

जानकारी के अनुसार, धनीराम कुजूर अपने परिवार के साथ घर पर आग ताप रहे थे, तभी उनका बड़ा बेटा नईहर साय घर आया और धान रोपाई के खर्च को लेकर अपने छोटे भाई संजय कुजूर से विवाद करने लगा। विवाद के दौरान नईहर ने गुस्से में अपने पिता धनीराम का गला दबाना शुरू कर दिया। यह देखकर संजय ने आपा खो दिया और पास में रखे जलती लकड़ी के लूठे से बड़े भाई नईहर के सिर और पीठ पर लगातार वार कर दिए।
गंभीर चोटों के कारण नईहर साय बेहोश हो गया और परिजन उसे तत्काल अम्बिकापुर अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। धनीराम कुजूर की रिपोर्ट पर दरिमा थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 108/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दरिमा पुलिस ने आरोपी संजय कुजूर को हिरासत में लिया। पूछताछ में संजय ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका भाई नईहर रोज घर में विवाद करता था और घटना वाले दिन जब उसने पिता का गला दबाया तो वह अपने आप पर काबू नहीं रख सका और हमला कर बैठा।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का लूठा जब्त कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया। इस कार्रवाई में दरिमा थाना प्रभारी भरत लाल साहू, एएसआई नेतराम पैकरा, आरक्षक अखलेश यादव, आलोक कुजूर, बन्दे केरकेट्टा, नमोश सिंह और रंजीत गुप्ता की विशेष भूमिका रही।