हाथोर समाचार ,रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने राज्य की राजनीति से जुड़े कश्यप परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मंगलवार देर रात मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में राज्य के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे नीलेश कश्यप (उम्र 19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नीलेश अपने एक दोस्त के साथ बुलेट बाइक पर सवार था। बाइक तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। बाइक पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का पास लगा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वाहन किसी वीआईपी परिवार से संबंधित है। नीलेश का शव फिलहाल श्री सत्य साईं अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस हादसे के बाद पूरे राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर नेताओं और आमजन ने नीलेश को श्रद्धांजलि अर्पित की है।