राजधानी में सांसद बृजमोहन से मिले मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पिता को दी श्रद्धांजलि

रायपुर। गुरुवार को मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रायपुर पहुंचकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी के आवास पर उनके पूज्य पिता स्वर्गीय श्रीरामजीलाल जी अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय एवं नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जी भी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि अर्पण के दौरान सभी वरिष्ठजनों ने पूज्य श्रीरामजीलाल जी के साथ बिताए पुराने दिनों की यादें साझा करते हुए उनके सरल, अनुशासित और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को नमन किया।

का आत्मीय प्रवास इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े जी, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे जी सहित अनेक गणमान्यजनों ने भी पूज्य श्रीरामजीलाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छत्तीसगढ़ क्रांति अग्रवाल संगठन, अग्रवाल समाज दुर्ग-भिलाई तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वर्गीय श्री अग्रवाल के समाजसेवा से जुड़े कार्यों और उनके सद्व्यवहार की सराहना की।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “पूज्य पिताजी का जीवन मूल्य, सेवा, अनुशासन, आत्मीयता और अपनेपन से भरा रहा। जिन लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, वे केवल शोक प्रकट करने नहीं आए थे, बल्कि उन स्मृतियों को साझा करने आए थे, जो मेरे पिताजी ने अपने आचरण और व्यवहार से उनके हृदय में संजोईं थीं। आप सभी का स्नेह हमारे परिवार के लिए संबल है।”

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें