हाथोर समाचार, सरगुजा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा-निर्देशन में थाना मणीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला अस्पताल अंबिकापुर और दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई एम्बुलेंस का टूटा-फूटा हिस्सा, 5,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और होंडा मोटरसाइकिल जब्त की गई है। मामले में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
प्रार्थी संदीप कुमार यादव, जो एम्बुलेंस संचालन के जिला प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं, ने थाना मणीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जुलाई को एम्बुलेंस क्रमांक CG 02 6563 का स्टेयरिंग जाम हो जाने पर उसे जिला अस्पताल के नक्की पुरिया वार्ड के पास खड़ा किया गया था। लेकिन 17 जुलाई को एम्बुलेंस गायब मिली। आसपास पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद प्रार्थी ने थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 205/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
विवेचना के दौरान अस्पताल परिसर का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें एक रिकवरी वैन के माध्यम से एम्बुलेंस को हटाते हुए देखा गया। जांच में जुटी पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी मो. इब्राहिम अंसारी (उम्र 32 वर्ष, निवासी मोमिनपुरा, हरसागर तालाब के पास, थाना कोतवाली अंबिकापुर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी ने जिला अस्पताल के अलावा दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी एम्बुलेंस चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि इन वाहनों को उसने अन्य फरार आरोपी को बेच दिया था।
बरामद सामान
- 5000 रुपये नकद
- घटना में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल
- घटना में प्रयुक्त मोबाइल
- आरोपी की निशानदेही पर एम्बुलेंस का टूटा-फूटा हिस्सा
थाना मणीपुर व थाना दरिमा दोनों में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
सक्रिय रही पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्विनी सिंह, एएसआई शौकी लाल चौहान, एएसआई धीरज गुप्ता, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह और राहुल सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।