सीतापुर की सड़कों पर मवेशियों का राज! प्रशासन मौन,नेशनल हाईवे पर हर वक्त मंडराता है हादसों का खतरा

संवाददाता◆ हाथोर समाचार

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर नगर में आवारा मवेशियों ने सड़कों को अपना ठिकाना बना लिया है। हालात ऐसे हैं कि नेशनल हाईवे सहित नगर के तमाम प्रमुख मार्गों पर दिन-रात मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि हादसों की आशंका भी हमेशा बनी रहती है। इस गंभीर समस्या को लेकर नगरवासियों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके, नगर पंचायत प्रशासन की निष्क्रियता लोगों को खल रही है।

सीतापुर के नेशनल हाईवे-43, शहीद भगत सिंह चौक, नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित केशला रोड जैसे मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं की भारी उपस्थिति देखी जा सकती है। धरपकड़ की कोई कार्रवाई नहीं होने से ये मवेशी बेखौफ होकर सड़कों पर विचरण करते हैं, जिससे वाहन चालकों खासकर दोपहिया वाहन सवारों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं।

नगरवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों और आग्रहों के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। महज़ सूचनात्मक घोषणाएं कर प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मवेशियों को कांजी हाउस में भेजने की व्यवस्था होती, तो हालात इतने भयावह नहीं होते।

चौंकाने वाली बात यह है कि नगर पंचायत के पदाधिकारी और कर्मचारी भी प्रतिदिन इन्हीं मार्गों से अपने कार्यालय पहुंचते हैं, जहां मवेशियों का कब्जा साफ देखा जा सकता है। बावजूद इसके, इनकी ओर से कोई संजीदा प्रयास नहीं किया गया। इससे नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाज़मी है।

सड़कों पर लगातार बनी इस समस्या के कारण नागरिकों में नगर पंचायत की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को जल्द से जल्द सड़कों से हटाकर कांजी हाउस में शिफ्ट किया जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

चलाया जाएगा धर-फकड़ अभियान

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने कहा कि आवारा पशुओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा। जल्द ही सड़कों को मवेशियों से मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें