सावधान! मध्‍यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित 7 राज्‍यों में आज ‘मौत का तांडव’ खेल सकती है आसमानी बिजली , IMD का ओरेंज अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Forecast: आज मध्‍य प्रदेश सहित महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, झारखंड छत्‍तीसगढ़ में मौसम विभाग यानी IMD की तरफ से आपके लिए एक अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक कि इन राज्‍यों में आज गरज के साथ बिजली गिर सकती है, जो लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. औरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि आज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी इन राज्‍यों में कहर ढहा सकती है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी कुछ-कुछ ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है.

IMD का कहना है कि देश में इन राज्‍यों में आज करीब 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान जमकर ओलावृष्टि गिरने की संभावना है. खासबात यह है कि मौसम विभाग की तरफ से कई स्‍थानों पर बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 2 अप्रैल यानी आज भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में दोपहर से रात तक गरज के साथ बिजली, तेज हवाएँ (50-60 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि की संभावना है. यह मौसमी गतिविधि गर्मी से राहत दिला सकती है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्‍तर भारत में गरमी ढहा रही कहर


उधर, दिल्‍ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्‍थान की बात की जाए तो यहां तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनें में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है. इस बार देश में प्रचंड गर्मी पड़ने का भी अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक जल्‍द ही AC-कूलर चलाने का वक्‍त गाजियाबाद-नोएडा-गुरुग्राम सहित अंबाला, चंडीगढ़, मेरठ और अमृतसर जैसे शहरों में आने वाला है. पिछले कुछ दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली थी लेकिन अब आने वाले दिनों में लोगों पर गर्मी कहर बनकर टूट सकती है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें