CBSE 12वीं परिणाम घोषित: सलका की शिखा अग्रवाल ने 96.02% अंक लाकर भटगांव DAV स्कूल में किया टॉप

बिट्टू सिंह राजपूत,सूरजपुर। CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ से इस परीक्षा में कुल 31,711 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिनमें से 26,057 परीक्षार्थी सफल हुए। इस तरह राज्य का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.17% रहा।

सूरजपुर जिले के सलका निवासी शिखा अग्रवाल ने इस परीक्षा में 96.02% अंक प्राप्त कर भटगांव स्थित DAV स्कूल में टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरे स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

शिखा का सपना – बनना है चार्टर्ड अकाउंटेंट

शिखा अग्रवाल ने हाथोर समाचार डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वह परीक्षा परिणाम से बहुत खुश हैं और इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। शिखा कॉमर्स संकाय की छात्रा हैं और आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का सपना देख रही हैं।

शिखा की मां चंदा अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी रात-दिन मेहनत करती थी और उन्हें पहले से विश्वास था कि वह अच्छे अंक लेकर आएगी। वहीं, उनके पिता पंकज अग्रवाल, जो व्यवसायी हैं, ने भी बेटी की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को सफलता का कारण बताया।

शिखा के दादा उमेश अग्रवाल, जो सलका के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं, ने कहा कि शिखा जहां भी उच्च शिक्षा लेना चाहेगी, परिवार पूरा सहयोग देगा। DAV स्कूल के शिक्षक भी शिखा की इस सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

शिखा अग्रवाल ने मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने जिले के साथ-साथ स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें